प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर आज 11,590.00 रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ा।
मंगलवार को कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। कंपनी ने साझेदारी के जरिये मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स पेश करने का ऐलान किया। दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के अनुसार उपभोक्ताओं को मंगलवार 21 अगस्त से ही फ्लिपकार्ट पर मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स की प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू की गयी। यह उत्पाद 25-30 अगस्त तक विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, जबकि इसके बाद यह देश भर में नेस्ले के नेटवर्क पर भी मिलेगा।
उधर बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर 10,887.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,885.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 11,590.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 647.20 रुपये या 5.94% की बढ़ोतरी के साथ 11,535.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)
Add comment