बीएसएनएल (BSNL) से 6,633.55 करोड़ रुपये का ठेका मिलने से आईटीआई (ITI) का शेयर 20% की जबरदस्त उछाल के साथ ऊपरी सर्किट में पहुँच गया।
आईटीआई को बीएसएनएल से इसके 6,945 बीटीएस साइट्स के जीएसएम नेटवर्क के पैसिव इन्फ्रा के संचालन, रखरखाव और बिक्री तथा विपणन के लिए मिला है। बीएसएनएल का जीएसएम नेटवर्क उत्तर प्रदेश (यूपी) पूर्व, यूपी पश्चिम, उत्तराखंड और तमिलनाडु सर्किल में फैला है।
बीएसई में आईटीआई का शेयर 93.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 100.00 रुपये पर खुला और बढ़त के रुख के बीच तीन बजे के बाद 111.75 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुँचा। अंत में यह 18.60 रुपये या 19.97% की बढ़ोतरी के साथ 111.75 रुपये के भाव पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment