सात कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 21,048 करोड़ रुपये जुटाये।
बाजार नियामक सेबी (SEBI) के मुताबिक इन सात कंपनियों में कोसामट्टम फाइनेंस (Kosamattam Finance), मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance), श्रेई इक्विपमेंट (SREI Equipment), जीएचएफएल (GHFL), जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Sriram Transport) और ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) शामिल हैं। ये कंपनियाँ जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कारोबार विस्तार, कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।
यह रकम पिछले साल की समान अवधि में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से जुटाये गये 3,681 करोड़ रुपये के करीब पाँच गुना है। बता दें कि पिछले पूरे वित्त वर्ष में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 4,950 करोड़ रुपये जुटाये गये थे।
अलग-अलग देखें तो डिबेंचर जारी करके डीएचएफएल ने सर्वाधिक 10,945 करोड़ रुपये, श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने 3,648 करोड़ रुपये और मुथूट फाइनेंस ने 3,000 करोड़ रुपये हासिल किये। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)
Add comment