मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 42.5% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कमाये गये 344.89 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 491.55 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इस दौरान कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,365.23 करोड़ रुपये से 19% अधिक 1,622.88 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 853.1 करोड़ रुपये से 31.4% की बढ़ोतरी के साथ 1,121.30 करोड़ रुपये रही।
अप्रैल-जून में साल दर साल आधार पर ही मुथूट फाइनेंस का सकल ऋण 16% अधिक 34,316 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी सहायक कंपनियों ने 102% की ऋण वृद्धि दर्ज की, जो कि 1,644 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,319 करोड़ रुपये के रहे।
उधर बीएसई में मुथूट फाइनेंस के शेयर पर परिणामों का सकारात्मक असर देखने को मिला। कंपनी का शेयर 399.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 405.05 रुपये पर खुलने के बाद 439.20 रुपये के भाव तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे मुथूट फाइनेंस के शेयरों में 28.05 रुपये या 7.02% की बढ़ोतरी के साथ 427.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment