जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) ने एमएमआई ऑनलाइन (MMI Online) में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने एमएमआई ऑनलाइन के 18,28,300 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो इसके कुल इक्विटी शेयरों के 37.41% हैं। इसके साथ ही जागरण प्रकाशन की एमएमआई ऑनलाइन में हिस्सेदारी 7.45% से बढ़ कर 44.92% हो गयी है। एमएमआई ऑनलाइन वेब व्यवसाय / प्रॉपर्टी / संपत्ति, पर्यवेक्षण, प्रचार और विपणन की कारोबारी कंपनी है।
उधर बीएसई में जागरण प्रकाशन का शेयर 121.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 121.05 रुपये पर खुलने के बाद 118.75 रुपये के भाव तक फिसला। करीब पौने 2 बजे जागरण प्रकाशन के शेयरों में 1.25 रुपये या 1.03% की गिरावट के साथ 120.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment