ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूर मिल गयी है।
चौधरी बैंक में शिखा शर्मा (Shikha Sharma) की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। वे 1 जनवरी 2019 से अपना कार्यभार संभालेंगे। अमिताभ चौधरी इस समय एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ पद पर हैं। इससे पहले वे इन्फोसिस बीपीओ (Infosys BPO) के प्रमुख थे। शिखा शर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर 2018 को समाप्त हो रहा है।
उधर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ऐक्सिस बैंक का शेयर हरे निशान में बना हुआ है। बीएसई में 645.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 645.00 रुपये पर खुल कर 676.90 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। हालाँकि इसके बाद ऐक्सिस बैंक के शेयरों में बिकवाली हुई। करीब 1.30 बजे बैंक के शेयरों में 6.10 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 651.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)
Add comment