गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies) ने दहेज, गुजरात में अपना नया हाइड्रोजन पेरोक्साइड संयंत्र शुरू कर दिया है।
करीब 143.2 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये गये प्रति वर्ष 14,000 मिलियन टन क्षमता वाले संयंत्र की शुरुआत से गुजरात अल्कलीज की कुल क्षमता प्रति वर्ष 54,400 मिलियन टन की हो गयी है। इस खबर का आज कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में गुजरात अल्कलीज का शेयर 581.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 582.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 623.80 रुपये और निचला स्तर 582.00 रुपये रहा। अंत मे यह शेयर 22.80 रुपये या 3.92% की मजबूती के साथ 603.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)
Add comment