टाटा स्टील (Tata Steel) ने ऊषा मार्टिन (Usha Martin) के स्टील व्यापार के अधिग्रहण के लिए करार किया है।
अधिग्रहण के लिए करार के अंतर्गत लिखी विभिन्न शर्तें पूरी की जायेंगी, जिनके पूरा होने पर टाटा स्टील या इसकी कोई भी सहायक कंपनी अधिग्रहण कर सकती है। गौरतलब है कि इस सौदे के मूल्य की जानकारी नहीं दी गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 624.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 618.25 रुपये पर खुल कर साढ़े 10 बजे के करीब 2.15 रुपये या 0.34% की गिरावट के साथ 622.40 रुपये पर है। वहीं ऊषा मार्टिन का शेयर 0.45 रुपये या 1.43% की बढ़त के साथ 31.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)
Add comment