
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 5,13,83,61,132 रुपये की हो गयी है।
ऐक्सिस बैंक की शेयर पूँजी 02 रुपये प्रति वाले 65,350 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है, जिन्हें बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 612.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 613.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 572.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 18.40 रुपये या 3.00% की गिरावट के साथ 593.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में ऐक्सिस बैंक का शेयर 676.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 447.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2018)
Add comment