
बीते कुछ दिनों में बाजार में आयी जबरदस्त गिरावट के बीच तेल, खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की बाजार पूँजी 6.65 लाख करोड़ रुपये तक घट गयी है।
शुक्रवार को बाजार बंद होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी 6,65,441.16 करोड़ रुपये आँकी गयी है। जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह में रिलायंस की बाजार पूँजी 8 लाख करोड़ से अधिक हो गयी थी।
इससे पहले 12 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी ने 100 अरब डॉलर और 13 जुलाई को 7 लाख करोड़ रुपये का आँकड़ा पार किया था।
गौरतलब है कि मई में प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस की बाजार पूँजी 7 लाख करोड़ रुपये की हो गयी थी। जबकि उससे पहले अप्रैल में टीसीएस 100 अरब डॉलर की बाजार पूँजी वाली कंपनी बन गयी थी। करीब 11 साल पहले 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर बाजार पूँजी वाली पहली कंपनी बनी थी। अब इतने सालों बाद रिलायंस की बाजार पूँजी दोबारा उन्हीं स्तरों पर पहुँची थी। मगर 29 अगस्त को 1,328.75 रुपया का सर्वकालिक उच्चतम स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर गिर कर 1,049.85 रुपये पर आ गया है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2018)
Add comment