खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, एनएचपीसी, एलऐंडटी टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसीसी, हैवेल्स इंडिया, आदित्य बिड़ला मनी, माइंडट्री, एनआईआईटी टेक, एम्फैसिस, डीसीबी बैंक और 5पैसा कैपिटल
इन्फोसिस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 13.8% की बढ़त के साथ 4,110 करोड़ रुपये रहा।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 3.4% घट कर 976 करोड़ रुपये रह गया।
जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक - बैंक का मुनाफा 20% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 93.7 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा सीआईई - कंपनी का तिमाही मुनाफा 24.5 करोड़ रुपये से 73.9% की वृद्धि के साथ 42.6 करोड़ रुपये रहा।
एनएचपीसी - हिमाचल प्रदेश में कंपनी की 180 मेगावाट की परियोजना को 6 महीनों के लिए बंद किया गया है।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने ग्राफीन सेमीकंडक्टर का अधिग्रहण पूरा किया।
कोचिन शिपयार्ड - कोचिन शिपयार्ड ने 43.9 लाख शेयरों को 455 रुपये प्रति की दर से वापस खरीदने को मंजूरी दी।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - अदाणी ग्रीन एनर्जी ने नयी सहायक कंपनी स्थापित की।
अबान ऑफशोर - अबान ऑफशोर ने यूके कॉन्टीनेंटल शेल्फ प्रोडक्शन लाइसेंस में 100% हिस्सेदारी खरीदी। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)
Add comment