अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 11.3% गिरावट आयी है।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 423.7 करोड़ रुपये के मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 2018 की समान अवधि में घट कर 375.7 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,791.2 करोड़ रुपये से 20% की बढ़त के साथ 8,151.5 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट का एबिटा 8.3% घट कर 1,226.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 465 आधार अंक घट कर 15% रह गया। बता दें कि कंपनी के नतीजे जानकारों की उम्मीद से कमजोर रहे।
मुख्य कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से अल्ट्राटेक सीमेंट की लागत प्रभावित हुई। साथ ही पेट कॉक की कीमतों में हुई 20% की बढ़ोतरी ने भी लागत पर दबाव डाला।
दूसरी तरफ बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3,730.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,640.00 रुपये पर खुला और 3,529.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 120.95 रुपये या 3.24% की कमजोरी के साथ 3,609.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2018)
Add comment