दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
इसके तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 60.9% की बढ़त आयी। दवा कंपनी का मुनाफा 121.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 200 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 789.2 करोड़ रुपये से 42.8% की बढ़त के साथ 1,127 करोड़ रुपये की रही।
गौरतलब है कि साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में एलेम्बिक फार्मा का अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूलेशन व्यवसाय 124% बढ़ कर 587 करोड़ रुपये, घरेलू कारोबार सपाट 385 करोड़ रुपये और एपीआई कारोबार 9% अधिक 155 करोड़ रुपये का रहा।
बेहतर नतीजों में कंपनी का एबिटा 68.8% की बढ़त के साथ 302.34 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 413 आधार अंक सुधर कर 26.8% रहा।
इस बीच बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 608.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 619.35 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान यह 619.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर डेढ़ बजे के बाद शुरू हुई गिरावट के कारण 571.90 रुपये के निचले भाव तक गिरा। इसके बाद पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 24.10 रुपये या 3.96% की कमजोरी के साथ 584.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment