खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेएम फाइनेंशियल, सीएट, यस बैंक, बायोकॉन और भारती एयरटेल शामिल हैं।
हाइडेलबर्ग सीमेंट - कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 50% अधिक 50.1 करोड़ रुपये रहा।
जेएम फाइनेंशियल - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 14.46% बढ़ कर 163.36 करोड़ रुपये हो गया।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने सितंबर तिमाही में 2,087 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
सीएट - टायर कंपनी का तिमाही मुनाफा 17% घट कर 63.2 करोड़ रुपये रह गया।
यस बैंक - यस बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 964.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
भारती एयरटेल - एयरटेल का तिमाही मुनाफा 118.8 करोड़ रुपये रहा।
रेमंड - कंपनी ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 65.2 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया।
बायोकॉन - बायोकॉन ने 354.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स - साल दर साल आधार पर कंपनी का सितंबर तिमाही मुनाफा 9% बढ़ कर 77 करोड़ रुपये रहा।
क्वेस कॉर्प - कंपनी ने 13% अधिक 61.6 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment