
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (National Securities Depository) या एनएसडी में हिस्सेदारी बेचने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ करार किया है।
ऐक्सिस बैंक, एनएसडी की 4.95% शेयरधारिता एचडीएफसी बैंक को 163.34 करोड़ रुपये में बेच रहा है। इसके लिए दोनों बैंकों के बीच 825 रुपये प्रति की दर से 19.79 लाख शेयरों के लिए समझौता हुआ है। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक की पहले से ही एनएसडी में 5% हिस्सेदारी है। इस सौदे के बाद बैंक की एनएसडी में शेयरधारिता 5% से बढ़ कर 9.95% हो जायेगी।
इस खबर का ऐक्सिस बैंक के शेयर पर काफी शानदार असर दिख रहा है। बीएसई में बैंक का शेयर 537.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 541.80 रुपये पर खुला है। 10 बजे के करीब यह 25.70 रुपये या 4.78% की तेजी के साथ 563.05 रुपये पर चल रहा है। हालाँकि एचडीएफसी बैंक के शेयर में थोड़ी कमजोरी है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 7.30 रुपये या 0.37% की कमजोरी के साथ 1,962.25 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment