
दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को मेटोप्रोलोल ईआर (Metoprolol ER) टैबलेट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
मेटोप्रोलोल ईआर एक अन्य दवा कंपनी एरालेज फार्मा (Aralez Pharma) की टॉपरोल (Toprol) का जेनेरिक संस्करण (Generic Version) है। इस दवा का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप, रक्तचाप को कम करने, एंजाइना पेक्टोरिस और हृद्य के काम करना बंद कर देने की स्थिति में किया जाता है।
इस खबर का सिप्ला के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में सिप्ला का शेयर 603.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 604.00 रुपये पर खुल कर 629.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 24.55 रुपये या 4.00% की तेजी के साथ 627.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment