2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कृषि रसायन कंपनी मोन्सैंटो इंडिया (Monsanto India) को 24.09 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी 6.39 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। तिमाही के दौरान उच्च मात्रा और मूल्य प्राप्ति में वृद्धि से कंपनी की आमदनी को काफी सहारा मिला। कंपनी की आमदनी 96 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.7% की बढ़त के साथ 128.36 करोड़ रुपये रही। मोनसैंटो इंडिया के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे। जानकारों का अनुमान था कि कंपनी 109 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमायेगी।
मोन्सैंटो का एबिटा 22.6 करोड़ रुपये और 17.7% रहा। तिमाही के दौरान कंपनी का कर्मचारी लाभ व्यय 19.6% की गिरावट के साथ 22.7 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में मोन्सैंटो इंडिया का शेयर 2,495.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 2,586.00 रुपये पर खुला। सवा 2 बजे के करीब यह एक तीखी उछाल के साथ 2,654.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 98.50 रुपये या 3.95% की तेजी के साथ 2,594.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 3,358.00 रुपये और निचला स्तर 2,401.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment