साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के मुनाफे में 14.5% की बढ़त हुई।
2017 की समान अवधि में कमाये गये 179 करोड़ रुपये के मुकाबले एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा 206 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 430 करोड़ रुपये से 11.7% बढ़ कर 480 करोड़ रुपये हो गयी।
सालाना आधार पर ही एचडीएफसी एएमसी का एबिटा 11.1% बढ़ कर 265 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 32 आधार अंक घट कर 55.25% रह गया।
एचडीएफसी एएमसी की इक्विटी एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 20% की बढ़ोतरी के साथ 1.48 लाख करोड़ रुपये और कुल एयूएम 9% अधिक 2.93 लाख करोड़ रुपये हो गयी। गौरतलब है कि एयूएएम के मामले में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एचडीएफसी एएमसी की बाजार हिस्सेदारी 13.3% है। साथ ही इक्विटी ओरिएंटेड संपत्तियों और गैर-इक्विटी उन्मुख संपत्तियों का अनुपात इंडस्ट्री के 44:56 के मुकाबले कंपनी का 52:48 है।
बेहतर नतीजों से एचडीएफसी एएमसी के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,371.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,371.00 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 1,400 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 14.75 रुपये या 1.08% की बढ़त के साथ 1,385.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment