साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कृषि उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के मुनाफे में 32.4% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2017-18 की समान तिमाही में 77.6 करोड़ रुपये की तुलना में 102.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी दौरान एस्कॉर्ट्स की शुद्ध आमदनी 1,211.7 करोड़ रुपये से 15.4% की वृद्धि के साथ 1,398.4 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा 149.04 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.51% की वृद्धि के साथ 179.61 करोड़ रुपये और प्रति शेयर आय 32.5% सुधर कर 8.60 रुपये हो गयी।
गौरतलब है कि 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में ही वार्षिक आधार पर कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 3.4% बढ़ कर 21,039 इकाई और निर्माण उपकरणों की बिक्री 36.9% अधिक 1,331 इकाई रही। इसके अलावा एस्कॉर्ट्स की रेलवे से प्राप्त भी 44.5% जोरदार बढ़ोतरी के साथ 105.9 करोड़ रुपये हुई।
गौरतलब है कि एस्कॉर्ट्स के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शानदार कहा है। ब्रोकिंग फर्म ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उच्च अन्य आमदनी और कम ब्याज व्यय से कंपनी के मुनाफे को सहारा मिला।
उधर बेहतर परिणामों का असर बीएसई में एस्कॉर्ट्स के शेयर पर भी पड़ा है। एस्कॉर्ट्स का शेयर 604.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 601.00 रुपये पर खुला। 12 बजे तक उठापटक के बाद इसने तेजी का रुख पकड़ा और शेयर पौने 3 बजे के करीब 629.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 3.05 बजे कंपनी के शेयरों में 23.15 रुपये या 3.83% की मजबूती के साथ 627.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2018)
Add comment