
वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शुद्ध लाभ में 82.6% की बढ़त हुई है।
बैंक का मुनाफा 432.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 789.6 करोड़ रुपये हो गया। ऐक्सिस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 4,540 करोड़ रुपये से 15% की बढ़त के साथ 5,232 करोड़ रुपये, शुल्क आमदनी 9% अधिक 2,376 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 2,208 करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 2,542 करोड़ रुपये हो गयी।
साल दर सल आधार पर ही बैंक के प्रोविजन 3,140 करोड़ रुपये से 7% घट कर 2,927 करोड़ रुपये के हो गये, जिनका नतीजों पर सकारात्मक असर पड़ा। बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 3.12% से घट कर 2.54% रह गया, जो ठीक पिछली तिमाही में 3.09% रहा था। हालाँकि इसका सकल एनपीए अनुपात सालाना आधार पर अधिक हुआ है। ऐक्सिस बैंक का सकल एनपीए अनुपात 5.90% के मुकाबले 5.96% हो गया, मगर यह पिछली तिमाही में 6.52% रहा था।
सितंबर समाप्ति पर बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.97% से सुधर कर 16.17% और प्रोविजन कवरेज अनुपात 69% की तुलना में 73% हो गया। वहीं बैंक के ऋण 11% अधिक 4,56,121 करोड़ रुपये और कुल जमाएँ 15.2% अधिक 4,79,680 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका सीएएसए अनुपात 48% रहा।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर शुक्रवार को 7.60 रुपये या 1.26% की वृद्धि के साथ 609.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 676.90 रुपये और निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)
Add comment