
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, फोर्टिस हेल्थकेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और डीएचएफएल शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - आदित्य बिड़ला कैपिटल, बालमेर लॉरी, क्यूपिड, ग्रेफाइट इंडिया, डॉ लाल पैथलैब्स और वोल्टास
एवरेडी इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 32% की गिरावट के साथ 25 करोड़ रुपये रह गया।
विप्रो - विप्रो ने चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया।
शीला फॉम - शुद्ध लाभ 30% घट कर 22 करोड़ रुपये रह गया।
आयनॉक्स विंड - जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.5 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 436.6 करोड़ रुपये रही।
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन - हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन राइट्स इश्यू के जरिये इक्विटी शेयर जारी करेगी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी को 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 166.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक का शुद्ध मुनाफा 40.3% की गिरावट के साथ 944.9 करोड़ रुपये रह गया।
एपीएल अपोलो - साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 34.4% घट कर 26.6 करोड़ रुपये रह गया।
करुर वैश्य बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
गोदरेज एग्रोवेट - साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 17% की वृद्धि के साथ 99 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने गल्फ ऑयल के साथ समझौता किया।
डीएचएफएल - डीएचएफएल ने 1,775 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र का पुनर्भुगतान किया। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2018)
Add comment