
दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) को इजराइल और कनाडा में 1-1 पेटेंट मिला है।
कंपनी को ये पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नयी रासायनिक दवाओं के लिए मिले हैं। कंपनी को इजराइल में मिले पेटेंट की वैधता 2036 और जापान में प्राप्त हुए पेटेंट की वैधता 2034 तक है। पेटेंट मिलने की सकारात्मक खबर से सुवेन लाइफ के शेयर में आज मजबूती आयी है।
बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 240.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 243.45 रुपये पर खुला और साढ़े 10 बजे के करीब एक हल्की उछाल के साथ 245.60 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। साढ़े 12 बजे के करीब यह 1.85 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 242.60 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 337.70 रुपये और निचला स्तर 163.30 रुपये तक गिरा है। इस समय सुवेन लाइफ की बाजार पूँजी 3,087.87 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)
Add comment