साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडियन बैंक (Indian Bank) के मुनाफे में 66.8% की गिरावट आयी है।
बैंक का मुनाफा 451.5 करोड़ रुपये से घट कर 150.1 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,543.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% की बढ़त के साथ 1,731 करोड़ रुपये रही।
साथ ही सालाना आधार पर इंडियन बैंक के एनपीए में इजाफा हुआ है। बैंक का सकल एनपीए अनुपात 6.67% की तुलना में 7.16% और शुद्ध एनपीए अनुपात 3.1% से बढ़ कर 4.23% हो गया, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 3.79% रहा था। इसके अलावा बैंक के प्रोविजन में 34.9% की बढ़त हुई है, जो कि 744.50 करोड़ रुपये से बढ़ कर 744.50 करोड़ रुपये के हो गये।
कमजोर नतीजों के कारण इंडियन बैंक के शेयर में 12.5% से अधिक की गिरावट आयी है। बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 262.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 262.05 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद साढ़े 12 बजे के करीब इसका रूख नीचे की ओर मुढ़ गया। कारोबार बंदी के समय बैंक का शेयर 32.85 रुपये या 12.53% की गिरावट के साथ 220.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)
Add comment