
खबरों के अनुसार सरकार ओएनजीसी (ONGC) के 149 तेल-गैस क्षेत्रों को निजी और विदेशी कंपनियों को बेचने पर विचार कर रही है।
सरकारी तेल-गैस कंपनी के छोटे और गैर-मामूली तेल-गैस परिसरों की बिकवाली की जायेगी। खबर है कि ओएनजीसी के छोटे ईंधन परिसरों को बेचने की यह सरकार की दूसरी कोशिश है। इससे पहले अक्टूबर 2017 में हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने कंपनी के 15 उत्पादन क्षेत्रों की पहचान कर बिकवाली का प्रस्ताव रखा था। मगर ओएनजीसी ने डीजीएच के प्रस्ताव का सख्ती से विरोध किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में आज ओएनजीसी का शेयर एक दायरे में कारोबार करता दिख रहा है। कंपनी का शेयर 156.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 157.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 158.30-155.95 रुपये के दायरे में रहा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 156.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस समय ओएनजीसी की बाजार पूँजी 2,01,353.46 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में ओएनजीसी का शेयर 212.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 144.90 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment