आज फिर से तकनीकी कंपनी वक्रांगी (Vakrangee) का शेयर ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
इससे पहले अंतिम कारोबार सत्र यानी गुरुवार को भी वक्रांगी का शेयर ऊपरी सर्किट स्तर पर ही बंद हुआ था। दरअसल शेयर की कीमत और मात्रा से छेड़छाड़ की एक शिकायत से मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने कंपनी को क्लीन चिट दे दी। ईओडब्ल्यू को वक्रांगी और इसके प्रमोटर, प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश नंदवाना के खिलाफ मूल्य और मात्रा में हेरफेर करने के संबध में शिकायत मिली थी।
मामले में ईओडब्ल्यू ने कंपनी से स्पष्टीकरण माँगा था, जिसके जवाब में वक्रांगी ने सहायक दस्तावेजों सहित सभी संतोषजनक जवाब दिये।
बीएसई में वक्रांगी का शेयर 25.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे 26.60 रुपये के ऊपरी सर्किट स्तर पर खुला। 9.50 बजे के आस-पास भी यह 1.25 रुपये या 4.93% की तेजी के साथ 26.60 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)
Add comment