
प्रमुख पेट्रोकेमिकल कंपनी गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में स्थित अपने संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
गोवा कार्बन ने शनिवार 24 नवंबर से अपने इस संयंत्र का संचालन रखरखाव के लिए रोका है। कंपनी निरंतर समय पर अपने देश भर में स्थित विभिन्न संयंत्रों में रखरखाव के लिए संचालन रोकती रहती है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 529.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 525.10 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी के शेयर में 541.95-523.80 रुपये के दायरे में उठापटक देखने को मिली है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.20 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 533.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गोवा कार्बन के शेयर का शिखर 1,215.40 रुपये और निचला स्तर 399.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment