प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने आज एडीएस आरएसयू योजना-2004 के तहत 4,660 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 311.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 318.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 309.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 1.50 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 310.40 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में विप्रो का शेयर 339.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 253.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। इस समय की विप्रो की बाजार पूँजी 1,40,428.39 करोड़ रुपये है।
बता दें कि 28 दिसंबर से विप्रो बीएसई सेंसेक्स से बाहर होने जा रही है। हाल ही घोषणा की गयी है कि सेंसेक्स में विप्रो और अदाणी पोर्ट्स की जगह एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस शामिल होंगी। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment