खबरों के अनुसार टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के अधिग्रहण की योजना रद्द कर सकती है।
खबर है कि टाटा ग्रुप की एक अन्य कंपनी टाटा संस ने अनौपचारिक रूप से सरकार को जानकारी दी है कि वे इस समय किसी सौदे पर विचार नहीं कर रही। बल्कि टाटा ग्रुप का ध्यान टाटा कम्युनिकेशंस की बैलेंस शीट मजबूत करने की तरफ है।
बता दें कि सरकार की टाटा कम्युनिकेशंस (पूर्व में विदेश संचार निगम) में 26% हिस्सेदारी है। वहीं सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के साथ टाटा टेलीसर्विसेज पर मार्च तक 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज था। सरकार के ऋण के अलावा बचे हुए 26,000 करोड़ रुपये में से टाटा संस 20,000 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान कर चुकी है।
उधर आज टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। बीएसई में कंपनी का शेयर 523.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 527.85 रुपये पर खुल कर 534.85 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 11.40 रुपये या 2.18% की वृद्धि के साथ 534.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment