आज इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर 1.5% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बैंक ने गुरुवार को कर्मचारी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत विकल्पों का उपयोग करने वालों को 10 रुपये प्रति वाले 19,475 इक्विटी शेयर आवंटित किये। ये शेयर हर मामले में बैंक के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे। इससे पहले इंडसइंड बैंक ने 22 नवंबर को 10 रुपये प्रति वाले ही 3,680 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,659.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,659.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार के दौरान 1,673.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर सुबह पौने 10 बजे के बाद यह पूरे सत्र में दबाव में रहा। अंत में यह 28.20 रुपये या 1.70% की गिरावट के साथ 1,631.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 98,181.19 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment