
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 513.97 करोड़ रुपये की हो गयी है।
ऐक्सिस बैंक की शेयर पूँजी 02 रुपये प्रति वाले 65,300 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है, जिन्हें बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया। इससे पहले ऐक्सिस बैंक ने 26 नवंबर को 2 रुपये मूल कीमत वाले ही 1,10,750 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
दूसरी ओर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 625.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 630.60 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान बैंक के शेयर का ऊपरी भाव 632.60 रुपये और निचला स्तर 622.00 रुपये का रहा। अंत में यह 0.25 रुपये या 0.04% की मामूली वृद्धि के साथ 626.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,60,862.89 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 676.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 477.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment