
एसबीआई (SBI) ने 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है।
बैंक ने 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचर आवंटित करके 4,021 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है, जिन पर 9.56% की कूपन दर है। एसबीआई ने अतिरिक्त अतिरिक्त टियर-1 पूँजी जुटाने के लिए गैर-परिवर्तनीय बॉन्डों को डिबेंचर की शक्ल में आवंटित किया है।
उधर एसबीआई के शेयर में आज गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में बैंक का शेयर 287.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 287.55 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुल कर शुरुआत से ही एसबीआई के शेयर में गिरावट का रुख बरकरार रहा। अंत में यह 4.70 रुपये या 1.64% की कमजोरी के साथ 282.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर एसबीआई की बाजार पूँजी 2,51,941.11 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment