
जहाजरानी कंपनी सीमेक (Seamec) ने अपना सीमेक-3 (Seamec-3) जलयान सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) को एक साल के लिए किराये पर दिया है।
ओएनजीसी ने 04 दिसंबर से सीमेक-3 की सेवाएँ लेना शुरू कर दिया है। एक साल इसकी सेवाओं के बदले ओएनजीसी सीमेक को करीब 2.21 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। इस खबर से सीमेक के शेयर भाव में मजबूती देखने को मिली है।
बीएसई में सीमेक का शेयर 206.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 204.40 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद पौने 12 बजे के करीब इसमें मजबूती आयी और सीमेक 209.20 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.95 रुपये या 1.43% की मजबूती के साथ 209.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। वहीं ओएनजीसी का शेयर 2.40 रुपये या 1.64% की कमजोरी के साथ 143.80 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment