खाद्य और पेय उत्पाद कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर भाव में आज करीब 2% की गिरावट आयी है।
बुधवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने 2018 के लिए 10 रुपये प्रति वाले 9,64,15,716 इक्विटी शेयरों पर 50 रुपये प्रति शेयर की दर से तीसरे अंतरिम लाभांश का ऐलान किया। शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान 21 दिसंबर से किया जायेगा।
इससे पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की बात करें तो साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेस्ले इंडिया के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी हुई। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 16.84% की बढ़त दर्ज की गयी। नेस्ले ने 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 343.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 446.11 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,921.99 करोड़ रुपये की रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,500.67 करोड़ रुपये थी।
उधर बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर 10,484.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 10,440.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। दोपहर साढ़े बजे तक के सत्र में यह 10,279.85 रुपये के निचले स्तर बाव तक गिरा। 12.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 189.50 रुपये या 1.51% की कमजोरी के साथ 10,295.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment