मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 8.5% की बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की इसी अवधि में कमाये गये 445.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 483.8 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,661.6 करोड़ रुपये से 0.7% की मामूली गिरावट के साथ 1,650 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं मुथूट फाइनेंस का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 26.49% से घट कर 25.92% रह गया, जबकि प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) साल दर साल आधार पर ही 21% की बढ़ोतरी के साथ 35,956 करोड़ रुपये रही। कंपनी की ब्याज आमदनी में भी 1% की मामूली गिरावट दर्ज की गयी, जो कि 16,431 करोड़ रुपये से घट कर 16,316 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में मुथूट फाइनेंस के शेयर पर परिणामों का सकारात्मक असर देखने को मिला। कंपनी का शेयर 415.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 431.45 रुपये पर खुलने के बाद 447.60 रुपये के भाव तक चढ़ा है। करीब सवा 10 बजे मुथूट फाइनेंस के शेयरों में 27.90 रुपये या 6.71% की बढ़ोतरी के साथ 443.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment