
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, इंडियन ऑयल, अशोक बिल्डकॉन, एस्कॉर्ट्स और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
ऐक्सिस बैंक - निदेशक मंडल ने अमिताभ चौधरी को बैंक का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया।
एलेम्बिक फार्मा - एनसीडी समिति 14 दिसंबर को 350 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने के लिए बैठक करेगी।
इंडियन ऑयल - कंपनी का बोर्ड 13 दिसंबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी को रेल विकास निगम से 794.20 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
एस्कॉर्ट्स - एस्कॉर्ट्स ने अपने आरटी क्रेन कारोबार को बेचने के लिए व्यापार हस्तांतरण समझौता किया है।
यूनाइटेड ब्रेवरीज - निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी स्टीवन बॉश ने इस्तीफा दिया।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - 12 दिसंबर को बैंक का निदेशक मंडल 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने 971.50 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किये।
एस्सेल प्रोपैक - एस्सेल प्रोपैक ने 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
यूफ्लेक्स - कंपनी ने रूस की फ्लेक्स केमिकल्स की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment