
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) को अपने निदेशक समूह में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।
बता दें कि करीब तीन सप्ताह बाद 01 जनवरी 2019 से अमिताभ चौधरी बैंक के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद भी संभालने जा रहे हैं। वे इन पदों पर शिखा शर्मा की जगह लेंगे, जिनके चौथे कार्यकाल में आरबीआई (RBI) ने करीब 2.5 साल की कटौती की है।
08 दिसंबर को ऐक्सिस बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में अमिताभ चौधरी के अलावा अतिरिक्त निदेशक के रूप में समीर बरुआ, सोम मित्तल और रोहित भगत की पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी दी गयी।
इस बीच सेंसेक्स में 613 अंकों की गिरावट के कारण ऐक्सिस बैंक का शेयर भी दबाव में है। 603.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 598.05 रुपये पर शुरुआत के बाद 10 बजे के करीब यह 11.85 रुपये या 1.96% की गिरावट के साथ 591.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment