प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने बाजार में नया पेय उत्पाद 'एवरेडी चाय लाइफ' पेश किया है।
नेस्ले ने चाय के शौकीनों के लिए नया चाय उत्पाद तीन स्वादों में बाजार में उतारा है, जिनमें देसी मसाला, केसर और इलायची तथा अदरक और लेमनग्रास शामिल हैं।
तुरंत तैयार होने वाली चाय के सैशे पैक की कीमत 20 रुपये और 'कप में सैशे' पैक का दाम 30 रुपये होगा। पहले से तैयार मिश्रण से चाय बनाने के लिए सिर्फ गर्म पानी की जरूरत होगी। नेस्ले का नया उत्पाद स्टोरों के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
दूसरी तरफ बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर 10,402.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 10,399.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार के दौरान इसका ऊपरी भाव भी है। करीब 12.40 बजे नेस्ले के शेयरों में 22.80 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 10,379.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment