सुबह साढ़े 10 बजे के करीब सेंसेक्स में 330 अंकों की गिरावट के बीच एसबीआई (SBI) का शेयर करीब 1% की मजबूती दिखा रहा है।
दरअसल सोमवार को एसबीआई ने घोषणा की थी कि बुधवार 12 दिसंबर को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक होगी। बैठक में 1.25 अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
एसबीआई की कार्यकारी समिति पब्लिक ऑफर या प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर एक या अधिक किस्तों में अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में पत्र जारी करके पूँजी प्राप्त करने पर विचार करेगी। ऋण पत्र 2019 में जनवरी-मार्च के दौरान जारी किये जा सकते हैं।
इसी घोषणा के सहारे एसबीआई का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में एसबीआई का शेयर 273.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 269.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद यह शुरुआती कारोबार में ही हरे निशान में पहुँच गया। इसके बाद एक दायरे में बैंक के शेयरों में कारोबार होता दिख रहा है। करीब पौने 11 बजे एसबीआई का शेयर 2.45 रुपये या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 275.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment