करीब 2 बजे गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) का शेयर 3.5% से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है।
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने सोमवार को 1 रुपये प्रति वाले 3,454 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिससे कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 33,63,84,367 रुपये हो गयी है। कंपनी ने ये शेयर कर्मचारी स्टॉक अनुदान योजना-2011 के तहत आवंटित किये।
आवंटित किये गये शेयर प्रत्येक रूप से गोदरेज प्रॉपर्टीज के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 532.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 525.05 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 553.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 19.05 रुपये या 3.58% की तेजी के साथ 551.80 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,534.59 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment