पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने 6 महीने और एक साल के लिए अपनी मौजूदा एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी की है।
बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) 6 महीनों के लिए 8.50% से बढ़ा कर 8.65% और एक साल के लिए 8.80% से बढ़ा कर 8.85% कर दी है। हालाँकि एक दिन के लिए 8.00%, एक महीने के लिए 8.20%, तीन महीनों के लिए 8.40%, और तीन साल के लिए 9.10% ही एमसीएलआर बरकरार रखी गयी है।
गौरतलब है कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने पर आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे होते हैं, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित हैं।
उधर बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध का शेयर 31.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 31.00 रुपये पर खुल कर करीब 10 बजे 31.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 31.45 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 50.95 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 24.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)
Add comment