
यस बैंक (Yes Bank) ने कई हिस्सों में फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) की 2% से ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी है।
यस बैंक ने फोर्टिस के 10 रुपये प्रति वाले 1,23,37,323 इक्विटी शेयर बेच दिये हैं, जो फोर्टिस की कुल चुकता शेयर पूँजी के 2.13% हैं। आखरी बार बैंक ने कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को बेचे।
बता दें कि अगर किसी कंपनी की शेयरधारिता में बदलाव 2% से अधिक है तो कंपनियों को एक्सचेंजों को सूचित करना जरूरी होता है।
बीएसई के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक 21 नवंबर 2018 को यस बैंक की फोर्टिस में 9.33% हिस्सेदारी थी।
इस बीच बीएसई में यस बैंक का शेयर 178.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 180.95 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 181.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद बैंक के शेयर में मामूली गिरावट देखी गयी है, मगर यह हरे निशान में बना हुआ है। 10 बजे के करीब यस बैंक के शेयरों में 1.70 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 180.60 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। वहीं फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 136.25 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment