खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फाइजर, टीसीएस, केनरा बैंक, कमिंस इंडिया और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
फाइजर - मूल कंपनी फाइजर इंक यूएसए और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी ने एक प्रमुख वैश्विक उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा कंपनी बनाने के लिए करार किया।
टीसीएस - कंपनी ने कनाडा में अत्याधुनिक प्राइवेट क्लाउड लॉन्च किया।
केनरा बैंक - बैंक के बोर्ड ने बॉन्ड जारी करके अधिकतम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी।
कमिंस इंडिया - कंपनी ने अंजुली चिब दुग्गल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने केंद्र सरकार को 239.63 रुपये प्रति की दर से 18,36,99,217 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
ओम मेटल्स - ओम मेटल्स को राजस्थान सरकार के जल स्रोत विभाग से 615.16 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
वोकहार्ट - वोकहार्ट की कैपिटल रेजिंग कमिटी 22 दिसंबर को पूँजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी देगी।
गुजरात गैस - इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के संदर्भ में शेयरधारकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए कंपनी ने 16 जनवरी 2019 को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक - कंपनी लाइफस्टाइल पोर्टेबल पंखे की नया रेंज पेश कर रही है।
जुबिलेंट इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 135.95 रुपये प्रति के भाव पर 18 लाख इक्विटी शेयर और 13 लाख परिवर्तनीय वारंट आवंटित करने को मंजूरी दी।
एलेम्बिक फार्मा - यूएसएफडीए ने कंपनी के पनेलाव, गुजरात में स्थित एपीआई संयंत्र के निरीक्षण के बाद कोई टिप्पणी जारी नहीं की। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)
Add comment