जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) वर्धमान इंडस्ट्रीज (Vardhaman Industries) में 63.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
गौरतलब है कि वर्धमान इंडस्ट्रीज के लेनदारों की समिति के बाद एनसीएलटी (NCLT) ने भी जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना (Resolution Plan) को मंजूरी दे दी है। बता दें कि वर्धमान कॉर्पोरेट दिवालिया संकल्प प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रही है।
समाधान योजना के तहत जेएसडब्ल्यू वर्धमान में इक्विटी या डेब्ट अथवा दोनों विकल्पों के जरिये 63.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें 62.5 करोड़ रुपये वित्तीय लेनदारों और बाकी 1 करोड़ रुपये वर्धमान के ऑपरेशनल लेनदारों को मिलेंगे। योजना के तहत वर्धमान की सूचकांकों से सूचीबद्धता खत्म होगी और जेएसडब्ल्यू इसकी नयी प्रमोटर के रूप में जानी जायेगी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 308.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 310.05 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब पौने 10 कंपनी के शेयर भाव में गिरावट शुरू हुई, जिससे यह 306.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 307.45 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 74,486.65 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment