आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) का शेयर ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
दरअसल आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग के बोर्ड ने आज हुई अपनी बैठक में दिलीप भाटिया (Dilip Bhatia) को तत्काल प्रभाव से कंपनी का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त कर दिया।
भाटिया आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) से 24 अगस्त 2015 को बतौर मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुड़े थे। उन्होंने आईएलऐंडएफस ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में कई पद संभाले हैं। मार्च 1994 से मई 2004 तक वे इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनेंशियल सर्विसेज में सीएफओ और संचालन प्रमुख (Head of Operations) रहे।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग का शेयर 16.34 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 17.00 रुपये पर खुला। साढ़े 9 बजे के बाद से यह 17.15 रुपये के ऊपरी सर्किट पर बरकरार है। करीब 2 बजे भी यह 0.81 रुपये या 4.96% की बढ़ोतरी के साथ 17.15 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 224.87 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग का शेयर 59.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 9.61 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment