करीब 3 बजे विजया बैंक के शेयर में 7% और देना बैंक के शेयर में 19% से ज्यादा की जबरदस्त गिरावट दिख रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक और देना बैंक के विलय को यूनियन कैबिनेट की मंजूरी मिलने की खबर से ही दोनों बैंकों के शेयर गिरे हैं। जानकारों का मानना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय में शेयर अनुपात से देना बैंक और विजय बैंक के निवेशकों को निराशा हुई है।
बता दें कि विलय योजना के मुताबिक विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे। वहीं देना बैंक के शेयरधारकों को 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल तीनों सरकारी बैंकों के विलय की योजना घोषित की थी। विलय पूरा होने पर बनने वाला बैंक एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
बीएसई में करीब तीन बजे देना बैंक का शेयर 3.50 रुपये या 19.50% की जबरदस्त गिरावट के साथ 14.45 रुपये पर है। वहीं विजया बैंक के शेयरों में इस समय 3.85 रुपये या 7.54% की गिरावट के साथ 47.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.20 रुपये या 0.17% की हल्की गिरावट के साथ 119.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment