अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) की इक्विटी शेयर पूँजी में इजाफा हुआ है।
कंपनी की शेयर पूँजी इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण बढ़ी है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने गुरुवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 990 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी शेयर पूँजी बढ़ कर 2,74,63,67,520 रुपये की हो गयी।
उधर बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3,894.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 4,000.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान सीमेंट कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह 5.15 रुपये या 0.13% की बढ़त के साथ 3,899.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,07,106.57 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment