शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बसों की आपूर्ति के लिए ठेका मिलने से चढ़ा अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में करीब 1.50% की मजबूती देखने को मिल रही है।

हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की अशोक लेलैंड को सड़क परिवहन संस्थान, चेन्नई (Institute of Road Transport, Chennai), उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Roadways Transport Corporation) और चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम (Chandigarh Transport Undertaking) से 2,580 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।
अशोक लेलैंड ने घोषणा की है कि सभी बसों की मार्च 2019 से पहले ही आपूर्ति की जा सकती है।
बस ठेका मिलने से अशोक लेलैंड के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में वाहन कंपनी का शेयर 94.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 96.90 रुपये पर खुल कर 97.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 11 के करीब कंपनी के शेयरों में 1.45 रुपये या 1.54% की मजबूती के साथ 95.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में अशोक लेलैंड के शेयर का सर्वाधिक भाव 167.50 रुपये और निचला स्तर 92.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"