तकनीकी कंपनी वक्रांगी (Vakrangee) का शेयर 5% ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
हाल ही में कंपनी ने देश भर में 3,300 से अधिक नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्रों की शुरुआत की है। मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सफलता के बाद कंपनी ने अपने इन केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर पर खोला है।
ये नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र बैंकिंग, बीमा, एटीएम, सहायता प्राप्त ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस, वित्तीय सेवाएँ और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में बहुत सारे उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करते हैं।
वक्रांगी के नेक्स्टजेन केंद्रों का नेटवर्क देश के 20 राज्यों, 340 से अधिक जिलों और 2,000 से अधिक पोस्टल कोड में फैला है। इनमें 70% से अधिक केंद्र टियर 5 और टियर 6 शहरों में हैं। पायलट फेज में कुल मिला कर कंपनी की 4,000 से अधिक ऐसे केंद्र खोलने की योजना है।
बीएसई में वक्रांगी का शेयर 45.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 47.65 रुपये पर खुल कर करीब पौने 10 बजे 48.15 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया। करीब पौने 11 बजे यह 2.25 रुपये या 4.90% की बढ़ोतरी के साथ 48.15 रुपये के भाव पर ही है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)
Add comment