अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 14.5% गिरावट आयी है।
2017 की समान तिमाही में 456.7 करोड़ रुपये के मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा घट कर 390.4 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 7,900.4 करोड़ रुपये से 18.9% की बढ़त के साथ 9,389.6 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट का एबिटा 8.0% बढ़ कर 1,444.9 करोड़ रुपये हो गया, मगर एबिटा मार्जिन 154 आधार अंक घट कर 15.4% रह गया। बता दें कि कंपनी के नतीजे जानकारों की उम्मीद से कमजोर रहे।
साल दर साल आधार पर ही अल्ट्राटेक सीमेंट की घरेलू मात्रा वृद्धि 14% की बढ़ोतरी के साथ 1.71 करोड़ टन हो गयी।
मुख्य कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी की लागत में 3% का इजाफा हुआ। साथ ही 116 डॉलर प्रति टन के शिखर दर पर पेट कोक की खपत और पेट कोक पर देय उच्च सीमा शुल्क से बिजली की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे कंपनी के नतीजे प्रभावित हुए।
दूसरी ओर बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3,849.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 3,868.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 3,774.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 58.50 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 3,791.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)
Add comment