साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) के मुनाफे में 51.3% की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 87.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 131.9 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 456.5 करोड़ रुपये की तुलना में 12.6% की बढ़त के साथ 513.8 करोड़ रुपये हो गयी। तिमाही के दौरान कंपनी के कुल व्यय 377.52 करोड़ रुपये के रहे।
मुनाफे और आमदनी में शानदार वृद्धि के सहारे कंपनी के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीएसई में फाइजर का शेयर 2,681.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 2,799.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 114.40 रुपये या 4.27% की तेजी के साथ 2,795.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में फाइजर के शेयर का सर्वाधिक भाव 3,840.00 रुपये और निचला स्तर 2,050.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment